अभिभावक जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 . SANTOSH YADAV
Dhanbad: जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम मे सुबह 10 बजे से अभिभावक जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया।केम्प का उदघाटन धनबाद एस. एस .पी की धर्मपत्नी डॉ आस्था जी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर के किया गया ।आज आस्था जी ने दिव्यांग बच्चों को डिसेबल ना कह कर differently able कहकर पुकारने का आहवान किया।तथा कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सबसे पहलेअभिभावक का जागरूक होना जरूरी है जिससे वे अपने बच्चे की विशेषता को पहचानकर उनको उनकी फील्ड मे आगे बढ़ने का अवसर दे ।इस जागरूकता केम्प का उद्देश्य पेरेंट्स को अपनी जिम्मेदारी, जागरूकता,तथा समय समय पर सरकार के द्वारा मिलने वाली योजनाओ के बारे मे जानकारी देना था ।इस कैम्प मे करीबन 50 अभिभावक मौजूद तथा सभी टीचर्स मौजूद थे । आज अभिभावको के द्वारा धनबाद उपयुक्त जी तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक अमित कुमार जी के पास दिव्यांग बच्चों के बैंक खाता खोलने के सम्बन्ध मे आवेदन दिया गया ।पहला कदम की संचालिका अनिता अग्रवाल जी तथा प्राचार्या पिंकी शर्मा द्वारा समय समय पर जागरूकता कैम्प लगाये जाने का आश्वाशन के साथ कैम्प का समापन हुआ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
806 total views, 2 views today