अमरेश भैया का मेहनत रंग लाएगा पार्टी देगी ईनाम बॉबी पांडेय क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
राजनीति जगत की खबर
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: धनबाद विधानसभा में BJP पार्टी किस उम्मीदवार को मैदान में उतारता है ये तो आने वाला वक्त में पता चल जाएगा। BJP के युवा नेता अमरेश सिंह इस रेस में सबसे आगे चल रहे है।
जनता के प्रति जो भी प्यार मिल रहा है BJP के युवा नेता अमरेश सिंह को वो हिसाब से मानो धनबाद का सीट मिल सकता है, BJP नेत्री बॉबी पांडेय ने NTL से दूरभाष के जरिये बात चीत के दौरान बताई जिसे पार्टी टिकट देगी हमलोग उसके लिए मेहनत करेंगे, ये बात सही है अमरेश सिंह की लोकप्रियता बहुत कम समय मे धनबाद के जनता के बीच हो गई है, अमरेश सिंह हो या राज सिन्हा इसका फैसला पार्टी तय करेंगी धनबाद में किसको मौका दिया जाए। अमरेश भैया पूरा मेहनत कर रहे है पार्टी उन्हें ईनाम देगी।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
8,624 total views, 2 views today