अर्धशतक से भी अधिक की संख्या में फोटोग्राफरों ने अर्बन फोटोग्राफी की।
धनबाद।उर्बेक्स इंडिया द्वारा अर्बन फोटोग्राफी की थीम पर आईएसएम धनबाद में फोटोवोक का आयोजन किया गया।यह एक ऑनलाइन प्रतियोगिता हैं।जिसमें करीब 60 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।इस कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोड भी रखा गया था।साथ ही बालाजी निकोन द्वारा स्पॉन्सर भी किया गया हैं।
फैशन फोटोग्राफर सुबोजित घोषाल ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।चूँकि, वे फैशन फोटोग्राफी ज़्यादा करते हैं।तो उन्होंने कहा कि चूंकि धनबाद में इस तरह का कार्यक्रम बहुत कम किया जाता हैं।लेकिन,अब सक्रियता बढ़ी हैं।उन्होंने यह भी कहा कि वे फैशन फोटोग्राफी को धनबाद में एक पहचान देना चाहते हैं और खुद भी इसी क्षेत्र में कुछ बेहतर करना चाहते हैं।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुबोजित घोषाल,अक्षत चौधरी,गौरव दे,रातुल मंडल व अन्य ने हिस्सा लिया हैं।इसके विजेता की घोषणा एक हफ्ते बाद की जाएगी।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
785 total views, 1 views today