अवैध उत्खनन की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा तीन टन कोयला किया गया जब्त।
कालूबथान ओपी क्षेत्र के केथारडीह जंगल में बुधवार की शाम ओपी प्रभारी सच्चिदानंद साहु के नेतृत्व में छापेमारी कर लगभग तीन टन कोयला जब्त किया गया। अवैध उत्खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के विरोध को देखते हुए पंचेत ओपी प्रभारी रवि प्रकाश को भी इसकी जानकारी दी थी। छापेमारी के दौरान पंचेत पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
मालूम हो कि नौ महीने पहले भी तत्कालीन ओपी प्रभारी किशुन दास ने दल-बल के साथ अवैध खनन को रोकने के लिए छापेमारी की थी, लेकिन उस समय कोयला तस्करों ने दास सहित अन्य पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था।
718 total views, 1 views today