असहाय एवं वंचित बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए किया गया ये काम क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद,04 सितम्बर ,बच्चों का भविष्य परिवार परनिर्भर है एवं सर्वांगीण विकास परिवार से ही हो सकता है उक्त बातें धनबाद विधायक राज सिन्हा ने झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं सृजन फाउंडेशन द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में आयोजित झराखण्ड बाल प्रायोजन दिशा निर्देश 2018 ,स्पोंसरशिप एवं फॉस्टर केयर पर जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।श्री सिन्हा ने इससे पूर्वकार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रजवलित कर किया।उनहोने ट्रस्ट के कार्यो का सराहना करते हुए कहा कि जिले में ट्रस्ट द्वारा इस तरह के कार्यक्रम कर सभी को इस तरह की जानकारी दी जा रही, सरकार की यह योजना असहाय एवं वंचित बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए है वैसे बिशेष देख रेख वाले बच्चों को प्रति माह दो हजार रुपये पोषण एवं शिक्षण के लिए सरकार द्वारा प्रावधान की गई है, पत्ता चला है कि धनबाद मे वैसे बच्चों को योजना से जोड़ा नही गया है जो दुःखद है, इस संबंध मे आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभाग से वात करेंगे,ताकि बच्चों को लाभ मिल सके।सृजन फॉउंडेशन झराखण्ड के प्रबंधक संजय कुमार ने स्पोंसरशिप एवं फॉस्टर केयर नियमावली की विस्तृत जानकारी दिया।उन्होंने अधिक से अधिक देख रेख वाले बच्चों को जागरूकता अभियान चलाकर योजना से जोड़ने की बात कही,उन्होंने कहा कि फॉस्टर केयर एवं स्पोंसरशिप के लिए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी धनबाद को आवेदन दिया जा सकता है।आयोजक संस्था झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि हमारी संस्था विगत पाँच वर्षो से परिवार आधारित बच्चों की देखभाल,फॉस्टर केयर एवं स्पोंसरशिप पर जागरूकता का कार्य कर रही है,धनबाद में जागरूकता अभियान चलाकर बिशेष देख रेख वाले बच्चों को योजना से जोड़ा जाएगा। कार्यशाला में चाइल्ड लाइन, cwc एवं ngo के कुल 42 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।कार्यशाला को cwc के विधुत्मा बंसल, स्थानीय पार्षद पप्पु कुमार, चाइल्ड लाइन के शंकर नापित, अरुण दास,बिजय राय, अजय कुमार तिवारी, आनंद सिंह, प्रियदर्शनी यादव, महजवी प्रवीण,अजय कुमार आदि ने अपने अपने विचार रखा।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
740 total views, 1 views today