आज का सच के संपादक स्वर्गीय राम जी यादव के पाँचवी पुण्यतिथि पर हुआ ये नेक काम क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद:टुण्डी के आसन डाबर कदैया स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में आश्रम के संस्थापक सह आज का सच न्यूज़ के वरीय संपादक स्वर्गीय राम जी यादव की 5वीं पुण्यतिथि मनाई गई। वही आश्रम के वृद्ध लोग एवं आए हुए आगंतुक अतिथियों ने स्वर्गीय राम जी यादव के तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी वहीं पुण्यतिथि के मौके पर आश्रम परिसर में 50 आम का पेड़ लगाया गया वही इस मौके पर आए हुए आगंतुक अतिथियों ने स्वर्गीय रामजी यादव के कार्यों के बारे में बतलाया एवं उनके बताए गए मार्गदर्शन पर चलने की प्रेरणा ली वहीं इस मौके पर आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी कार्यकारिणी अध्यक्ष बी सुधीर भाई सुरेंद्र यादव विजय सिन्हा स्वर्गीय राम जी यादव के पुत्र रोनित आर्यन समाजसेवी गुरमीत सिंह डागा समाजसेवी मुख्तार खान हाजी जमीर आरिफ पंकज सिंह मिस मीरा वरुण बेध विजय कर्मकार अजय सरोज दीपक प्रमाणिक राहुल सिंह सोनु तिवारी दीपक रवानी शांति सहित आश्रम के वृद्ध लोग उपस्थित थे सभी लोगों ने स्वर्गीय राम जी यादव के तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
5,836 total views, 1 views today