आजाद नगर में हुआ चैम्बर ऑफ कमर्स का गठन क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS.  CON: 7909029958 .  संतोष यादव

धनबाद: आजाद नगर नियर ओवर ब्रिज नगर में हुआ चेंबर ऑफ कॉमर्स का गठन। जिसके मुख्य अतिथि राजीव शर्मा थे ।धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक राजीव शर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ । निर्वाचित सदस्य कुछ इस प्रकार शाहिद कमर (चेयरमैन )सैफ उल हसन खान उर्फ लाला खान (प्रेसिडेंट) सोहेल रब्बानी (वाइस प्रेसिडेंट) अब तारीख (सेक्रेटरी) जंगी खान ज्वाइंट सेक्रेटरी साजिद कमर उर्फ रूमी (ट्रेजर) का चयन किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया।इसमे पाच सदस्यों के द्वारा या चेंबर ऑफ आजाद नगर का गठन हुआ। जिस में मौजूद थे । सादाब , मुख्तार , राजाराम, डॉक्टर नसीम, हाजी निसार आदि मौजूद थे। इस प्रोग्राम के संचालक जंगी खान ने किया। सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को रखा।

नेशनल टुडे लाइव

Www.nationaltodaylive.com

1,279 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *