आदित्य ने वो कर दिखाया इससे पहले कोई नही कर पाया था। क्लिक करें और जाने।
धनबाद के खिलाड़ी आदित्य प्रकाश ने स्कूल एथलेटिक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर पूरे देश में धनबाद के साथ झारखंड का नाम रौशन किया। 100 मीटर हर्डल रेस की दूरी आदित्य ने 13.51 सेकेंड में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले, यह रिकॉर्ड 2014 में भोपाल के मो अजहरुद्दीन के नाम था। उसने 13.80 सेकेंड में रिकॉर्ड बनाया था।
विशाखापत्तनम में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर अंतर जिला एथलेटिक मीट में देशभर के खिलाड़ी पहुंचे। टूर्नामेंट में धनबाद की ओर से खेलते हुए आदित्य ने अंडर-16 वर्ग में यह रिकॉर्ड बनाया। आदित्य की उपलब्धि पर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष आई रेजा, महासचिव बंधन टोप्पो, अनुपम महता, अभिजीत पात्रा, फिरोज दत्ता, राजेश कुमार, शैलेश कुमार और कुणाल कुमार ने बधाई दी।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
711 total views, 1 views today