आदिवासी आरछण को राज्य सरकार कर रही खत्म क्लिक करें और जाने।

NTL पटना:- आज दिनांक 11 अगस्त2018 को लोकतान्त्रिक जनता दल के प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सह् LJD के वरीय नेता श्री उदयनारायण चौधरी के द्वारा किया गया। सम्मलेन के दौरान श्री चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार आदिवासियों के आरक्षण को समाप्त कर रही है। मात्र 1% के आरक्षण में अन्य बड़ी जातियों को जोड़ रही है इसलिये कल यानि 12 अगस्त 2018 दिन रविवार को पटना विद्द्यापति भवन, म्यूजियम रोड में 11:00बजे दिन से ” आदिवासी आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ” सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटनकर्ता झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, अध्यक्षता श्री उदयनारायण चौधरी, पूर्व अध्यक्ष , बिहार विधान सभा। विशिष्ट अतिथि डॉ रतन लाल, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली । श्री मुंशी मरांडी, अध्यक्ष, आदिवासी संघ, चकई (जमुई)। दीप मिंज, छात्र नेत्री, रांची (झारखण्ड)।। के मौजूदगी में होगी। आदिवासियों का आरक्षण 10% किया जाये। अधिकार अधिनियम 2006 को अक्षरसः पालन किया जाये। केवल वोट के लिये आदिवासी आरक्षण का प्रयोग क्षल-परपंच कर नहीं किया जाये। वास्तव में आरक्षण का लाभ आदिवासी को मिले।इसी मांग हेतु सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान डॉ रणधीर कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता LJD, मनीष कुमार सिंह, प्रदेश मिडिया प्रभारी (बिहार) चन्दन कुमार, युवा प्रदेश महा सचिव (LJD)और तमाम लोग मौजूद रहे।। 

रिपोर्टर (जीतेन्द्र कुमार) ।। नेशनल टूडे लाइव पटना।

724 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *