आर्या बब्बर व राहुल देव अभिनीत वेब सीरीज दुनिया गई भाड़ में डीजिफ्लिक्स टीवी पर की गई रिलीज क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता आर्या बब्बर व राहुल देव की नवचर्चित वेब सीरीज दुनिया गई भाड़ में डिजिफ्लिक्स टीवी ओटीटी पर रिलीज की गई।यह एक क्राइम थ्रिलर कहानी पर आधारित वेब सीरीज हैं,जो डिजिफ्लिक्स टीवी ओरिजिनल की प्रस्तुति हैं व जिसका निर्माण एचमैक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले की गई हैं।सीओओ विशाल रॉय ने बताया कि डिजिफ्लिक्स टीवी तेजी से उभरता हुआ चर्चित ओटीटी हैं।जो लगातार कई ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज के निर्माण में लगा हुआ हैं।उसी क्रम में दुनिया गई भाड़ में एक मनोरंजक प्रस्तुति हैं।जिसमें क्राइम,एक्शन,थ्रिल,रोमांस और हल्की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।वेब सीरीज में आर्या बब्बर मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं।जबकि,राहुल देव नारकोटिक्स चीफ मुम्बई के किरदार में नजर आयेंगे।वहीं अभिनेत्री रुत्पन्ना ऐश्वर्या रोमांस करते दिखेंगी।वेब सीरीज देखने से पहले अगर आपने ट्रैलर देखा होगा या देखेंगे तो आपको पूरी वेब सीरीज की कहानी समझ में आ जायेगी।दर्शकों के पसंद के अनुरूप जैसा प्रचलन अभी देखने को मिलता हैं।उस प्रकार से मनोरंजन का हर तरीका सीरीज में दिखाया गया हैं।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,239 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *