आशाएँ ग्रुप की महिलाओं ने दिव्यांग बच्चों संग मनाई रक्षाबन्धन उत्सव।

धनबाद।बेकार बांध के समीप स्तिथ रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में आशाएँ महिला ग्रुप के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया। रक्षाबंधन भाई बहन का एक पवित्र त्यौहार हैं।इन दिव्यांग बच्चों के लिए किया गया यह आयोजन बहुत ही सराहनीय हैं।क्योंकि,आम तौर पर इन बच्चों के लिए कोई आगे नहीं आता हैं।पर आशाएँ ग्रुप द्वारा यह कार्य बहुत ही प्रशंसनीय हैं।

इस मौके पर सर्वप्रथम आशाएँ ग्रुप की सदस्यायों ने जीवन ज्योति के विशेष बच्चों को राखी बांधी एवं उन्हें उपहार स्वरूप जरूरत की चीज़ें चॉक्लेट,पेंसिल,रबर,कटर आदि दिए। इसके उपरांत ग्रुप की महिला सद्स्यों के द्वारा बच्चों को लजीज व्यंजनों का भोजन करवाया गया।इस खास मौके पर आई हुई अंशुल नरूला ने कहा कि आज इन दिव्यांग बच्चों के साथ बिताया गया पल काफी यादगार रहेगा।इन बच्चों के साथ बिताया गया हर पल खास हैं। स्कूल की प्राचार्या अपर्णा दास ने मीडिया को संबोधित करते हुए विद्यालय के कई क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे यहाँ वर्तमान में 110 दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। जीवन ज्योति हमेशा से ही दिव्यांग बच्चों के लिए इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित करते ही रहती हैं।इस खास मौके पर आशाएँ ग्रुप के अंशुल नरूला, सुनीता साव, सवनीत,चारु,शैली,डिंपल,जया सिंह,सुनीता सिंह,तन्वी,सिमरन दीप एवं जीवन ज्योत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

1,405 total views, 1 views today

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *