इंजीनियर ने किया निरीक्षण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध कहा हो रही हैं गड़बड़ी।

तेतुलमारी।बाघमारा प्रखण्ड में स्तिथ बौआ कला उत्तर पंचायत में अर्जुन पासवान इंजीनियर स्वच्छता विभाग द्वारा मदन बाउरी,सुरेश बाउरी,बबलू बाउरी, आदि घरों में शौचालय का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता दीपक महतो,उपमुखिया सुखदेव महतो व सरपंच अशोक रजक के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा पंचायत में हो रही गड़बड़ी का विरोध किया गया।ग्रामीणों का कहना हैं कि मुखिया जयंती देवी व जलसहिया द्वारा शौचालय निर्माण में भारी गड़बड़ी की जा रही हैं।शौचालय निर्माण से लेकर लाभुक को पैसे के वितरण तक भारी गड़बड़ी हैं।मीडिया को संबोधित करते हुए लोगों का कहना हैं कि कुल 400 शौचालय के लिए आँकड़ा दिया गया हैं।जिसमें से 383 को पैसा दे दिया।जिसमें से कुछ लाभुक हैं।तो कुछ लाभुक नहीं हैं।वर्तमान में 17 शौचालय में काम चल रहा हैं।विरोध करने वाले ग्रामीणों में मोहन महतो,कामेश्वर महतो, घुटा महतो ,राजेन्द्र साव व अन्य मौजूद थे।

770 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *