इंटर की पढ़ाई जारी रखने की माँग को लेकर आजसू छात्र संघ का आंदोलन सफल रहा।
धनबाद।आजसू छात्र संघ आर० एस० मोर कॉलेज कमेटी द्वारा आर० एस० मोर कॉलेज, गोविन्दपुर में इंटर कि पढाई जारी रखने कि मांग को लेकर आजसू छात्र संघ द्वारा घोषित चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज आर० एस० मोर कॉलेज के में गेट को तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी और आन्दोलन को जारी रखा गया। इसके उपरान्त मुख्य रूप से उपस्थित आजसू छात्र संघ के बीबीएम यूनिवर्सिटी अध्यक्ष विशाल महतो एवं उनके प्रतिनिधि मंडल के साथ कॉलेज प्राचार्य किरण सिंह और धनबाद के सांसद महोदय पी० एन० सिंह से वार्ता हुई। जिसमे सांसद एवं कॉलेज प्राचार्य द्वारा कुलपति से फ़ोन पर बात कर यह आश्वासन दिया गया कि एक हफ्ते के भीतर कॉलेज के लिए इंटर की अलग व्यवस्था कर आर० एस० मोर कॉलेज में इंटर की पढाई जारी रहेगी।
इसी आश्वासन के साथ आजसू छात्र संघ कि यह आन्दोलन सफल रहा। इसमें आजसू छात्र संघ की जीत हुई।इस कार्यक्रम में छात्र नेता मुकेश महतो, छात्र संघ अध्यक्ष गौतम महतो, उपाध्यक्ष साहेब अंसारी, हुसैन अंसारी, बिट्टू महतो, दिनेश दास, जैनुल अंसारी, आकाश महतो, कारन महतो, विश्वजीत महतो, पंकज महतो,सूरज पासवान,अंशु पासवान आदि दर्जनों छात्र संघ सदस्य मौजूद थे।
906 total views, 1 views today