इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल एग्जाम रूटीन जारी किया गया।
राँची, नेशनल टुडे लाइव डॉट कॉम।झारखण्ड अधिविध परिषद राँची द्वारा कंपार्टमेंटल इंटरमीडिएट परीक्षा की एग्जाम रूटीन जारी कर दी गयी हैं।इस रूटीन में थ्योरी प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन की पूरी जानकारी दे दी गयी हैं।इस कंपार्टमेंटल परीक्षा में वैसे छात्र आर्ट्स कॉमर्स साइंस फैकल्टी के भाग ले रहे हैं।जिन्होंने किसी विषय मे फैल किया हैं।प्रवेश पत्रों का वितरण 28 अगस्त से किया जाएगा।प्रायोगिक परीक्षा 10 से 14 अगस्त को होगी।इस परीक्षा में वही छात्र शामिल हो सकता हैं।जिसने किसी विषय मे फैल किया हों।इस परीक्षा में पास करने के बाद उसके अनुतीर्ण विषय पर प्राप्तांक भरा जाएगा।
1,103 total views, 1 views today