इनरव्हील क्लब का 31 वां स्थापना दिवस समारोह धनबाद क्लब में मनाया गया ।
धनबाद, नेशनल टुडे लाइव। 11 जुलाई इनरव्हील क्लब का 31 वां स्थापना दिवस समारोह धनबाद क्लब में मनाया गया ।इस अवसर पर वर्ष 2017 -18 के लिए नए पदाधिकारियों का चयन कर उन्हें शपथ दिलाया गया ।पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी खेमका ,सोनू जैन को अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। इस अवसर पर क्लब के तमाम सदस्यों ने नए अध्यक्ष का स्वागत और पुराने अध्यक्ष को विदाई दी गई।
समारोह इस दौरान क्लब का विस्तार करते हुए अंशुल नरुला को उपाध्यक्ष गीता दलाल रीता चावड़ा, समिता परमार के अलावा ज्योति व्यास शोनाल संघवी, घायल चंद चांग सीमा जलान व अन्य को सदस्य बनाया गया ।जाने इनर व्हील क्लब शुरू से ही समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर के आया है आगे भी अपने मिशन को पूरा करने में सफल रहेगा मुख्य अतिथि पटना से आए 325 के जिला पाल श्वेता सिन्हा ने कहा कि क्लब हमेशा सामाजिक क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाता रहा है ।इसके द्वारा कई तरह के कार्य भी समाज और राष्ट्र हित में किए गए हैं नए अध्यक्ष से उम्मीद है कि वह भी मिशन को आगे बढ़ाने में सफल होंगी।
सरताज खान की रिपोर्ट
छाया कार संतोष कुमार यादव
961 total views, 1 views today