एक ऐसा अपराधी जो पुलिस के गिरिफ्त में रहने के बाद भी अपराध कर रहा है।
धनबाद। जोगता साइडिंग में बाघमारा विधायक ढुलू महतो और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत व फायरिंग मामले में गिरफ्तार बांसजोड़ा निवासी रवि पांडेय कोर्ट से हड़कड़ी सहित भाग रहा था। रवि को लेकर पहुंचे सिपाहियों ने दौड़ा कर उसे कोर्ट रोड से पकड़ा। रवि को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे जोगता पुलिस रवि पांडेय को लेकर कोर्ट परिसर पहुंची थी। कोर्ट के समक्ष पेशी से पहले उसे जेल भेजने की कागजी प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच रवि ने साथ आए सिपाही से कहा कि उसे चक्कर आ रहा है। सिपाही ने उसे पुलिस जीप से उतार दिया। उसने नींबू खाने की इच्छा जताई। जवान नींबू के जुगाड़ में लगा था, इसी बीच मौका पाकर रवि हड़कड़ी सहित कोर्ट रोड की तरफ भागने लगा। सिपाहियों ने रगेद कर उसे दबोच लिया। उसे दोबारा पुलिस जीप में बैठाया गया।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।
949 total views, 1 views today