एक बार फीर धनबाद के मटकुरिया में हुआ सड़क हादसा गई 2 लोगो की जान क्लिक करे और जाने पूरा मामला।
NTL NEWS
Big breaking news
NTL:धनबाद के मटकुरिया चेक पोस्ट पर फीर गई 2 की जान जी हाँ में आप को बता दु की
रफ्तार के कहर ने आज फिर ले ली 2 लोगों की जान धनबाद में हाईवा और हाइड्रा की रफ्तार
हमेशा देखने को मिलती है आए दिन इस अफ्तार की चपेट में धनबाद में न जाने कितने लोगों की जान ले चुकी है।
जानिए पूरा मामला——–
ताजा मामला है धनबाद के मटकुरिया चेक पोस्ट के पास का आपको बता दें मटकुरिया चेक पोस्ट के पास उस समय माहौल अफरा-तफरी में बदल गया जिस वक्त एक हाइड्रा अपने रफ्तार में आ रहा था उसी वक़्त वहीं के रहने वाले गोलू पंडित नामक एक व्यक्ति जो धनबाद के बैंक मोड में सिरवानी शोरूम में काम करते हैं लंच के टाइम अपने घर खाना खाने आए थे शोरूम जाने के क्रम में हुआ हादसा हाइड्रा की चपेट आने से मौके पर हो गई मौत।
लोगों में दिखा पूरा आक्रोश————-
आपको बता दें वहीं दूसरी मौत धनबाद के एक ऑटो चालक की भी हुई है फिर क्या था देखते ही देखते हैं आस पास के लोगों की आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला जहां लोग आक्रोश में आकर सड़क को कर दिया बाधित और आने जाने वाले वाहनों को भी की गई तोड़फोड़ वही मौके पर धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार सहित बैंक मोड़ थाना प्रभारी और मौके पर बीडीओ भी पहुंचे।
बरहाल इस तरह की वारदात पर कब लगेगी लगाम ताकि रफ्तार के कहर से बच सके जाने।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल।
7,900 total views, 1 views today