एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौके पर मौत क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958 .Santosh yadav
रामगढ़ एनएच-33 पर ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौके पर मौत हो गई। सभी मृतक आरा (बिहार) से बच्चे का मुंडन कराकर हटिया (रांची) स्थित घर आ रहे थे। हादसे के बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर ड्राइवर भाग निकला। आमने-सामने हुई दुर्घटना में दोनों ही वाहन एक-दूसरे में घुस गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
4 साल के बच्चे का मुंडन हुआ था
हादसा शनिवार तड़के करीब साढ़े 4 बजे हुआ। मृतकों की पहचान सत्यनारायण सिंह (73), उनका बेटा अजीत कुमार सिंह (28), सत्यनारायण सिंह के दामाद मंटू कुमार सिंह (32), मंटू की पत्नी सरोज सिंह (30), सत्यनारायण सिंह के दूसरे दामाद सुबोध कुमार सिंह, इनकी पत्नी रिंकू, मंटू की बेटी कली कुमारी (13), बेटा रौनक कुमार (4), सुबोध की बेटी रूही कुमारी (7) और कार ड्राइवर अंचल पांडेय (33) के रूप में हुई है। मंटू कुमार सिंह के 4 वर्षीय पुत्र रौनक का आरा में मुंडन था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इनोवा जब पैती एनएच-33 पटना-रांची मार्ग पर चल रही थी तभी ड्राइवर की गलती से सड़क के रॉन्ग साइड चली गई। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल।
2,615 total views, 4 views today