एक ही परिवार से बच्चों समेत छः लोग हुए फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार।
धनबाद। बासी चिकन खाने से एक ही परिवार के चार बच्चे समेत छह लोग बीमार पड़ गए। बीमार लोगों में एलावन (32), उसकी पत्नी निरोशन (25), बड़ी बेटी निरोशना (10), बेटा अमझोर (7), बेटी नान बुद्धी (6) और छोटी बेटी बुधली (5) शामिल हैं। ये सभी मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित बिसपुरा गांव के हैं। कलियासोल में रहते हैं। जड़ी बूटी बेचकर परिवार चलाते हैं। सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हैं। एलावन के अनुसार रविवार की रात घर में चिकेन बनाया था। खाने के बाद थोड़ा चिकेन बच गया। सुबह पति-पत्नी और बच्चों ने रात का बचा बासी चिकेन खा लिया। खाने के थोड़ी देर बाद पहले बच्चों के पेट में दर्द होने लगा। वे उल्टियां भी करने लगे। पति-पत्नी को भी पेट दर्द और कय-दस्त शुरू हो गया। स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद डॉक्टर ने सभी को पीएमसीएच भेज दिया। पीएमसीएच पहुंचे लोगों का इमरजेंसी में इलाज के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
772 total views, 4 views today