एनडीए नेताओं के मुँह से जीरो टॉलरेंस और नैतिकता की बात बेमानी : अरुण यादव
NTLपटना:- 26 अगस्त 2018
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी से इस्तीफा मांगने से पहले सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड,पटना के शेल्टर होम में दो युवतियों की संदिग्ध मौत मामले सहित बिहार में गिरती विधि-व्यवस्था की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार जी और सुशील मोदी जी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि इन सभी कांडों के बाद एनडीए नेताओं के मुँह से सुशासन और नैतिकता की बात करना भी बेमानी है। जिस सरकार के शासनकाल में सृजन घोटाला,सौचालय घोटाला,मेघा घोटाला सहित दर्जनों घोटाला हो, सरकार के संरक्षण में अनाथ बच्चियों और महिलाओं की इज्जत लूटी जाय और सरकार असंवेदनशील रहे आखिर वो सरकार कैसी ? एक तरफ एनडीए की सरकार सुशासन और जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं वही दूसरी तरफ सृजन घोटाला से लेकर मुजफ्फरपुर कांड और आपराधिक घटनाओं में संलिप्त मंत्री और विधायक को बचाने का काम करते हैं। आगमी चुनाव में महापापी नीतीश सरकार को बिहार की जनता सबक सिखएगी।
रिपोर्ट
जितेन्द्र कुमार
नेशनल टूडे लाइव पटना,बिहार
Con: 7909029958
1,022 total views, 1 views today