एनपीएल की ब्राण्ड एम्बेसडर बनी मिस इंडिया रनरअप अनिता मजूमदार।
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: एनपीएल क्रिकेट सीजन-8 की ब्राण्ड एम्बेसडर बनी धनबाद की बेटी मिस इंडिया रनरअप अनिता मजूमदार। जी हाँ में आप को बता दु की एनपीएल क्रिकेट ने सीजन-8 के लिए पब्लिक वोटिंग रखा था ब्राण्ड एम्बेसडर के लिए।
Fb में लाइक और शेयर जिसका ज्यादा होगा वही एनपीएल क्रिकेट सीजन-8 का ब्राण्ड अम्बेसडर बनेगा। ब्राण्ड अम्बेसडर के लिए एनपीएल कमेटी ने 3 हस्ती का चयन किया था। दोनो को मात देकर मिस इंडिया रनर अप अनिता मजूमदार ने बाजी मारी। में आप को बता दु की 2017 की ब्राण्ड अम्बेसडर बॉलीवुड अदाकारा जेबा नाज थी।
एनपीएल क्रिकेट ने अपनी पोस्ट पर मिस इंडिया 2018 रनरअप अनिता मजूमदार की नाम की घोषणा की।
वहीँ अनिता मजूमदार ने मीडिया को बताया में पहली बार क्रिकेट की दुनिया इंट्री कर रही हूँ। मुझे जनता ने चुना में उनका सुकूर गुजार हूँ।
एनपीएल कमेटी का भी सुकूर गुजार हू की उन्होंने मुझे लॉन्च किया।
आप के चैनल के जरिये से में जनता का सुक्रिया अदा करती हूँ। मै सभी एनपीएल टीम को मुबारक बाद देती हूँ।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज़ पोर्टल।
838 total views, 3 views today