एनपीएल क्रिकेट के सेमीफाइनल में 8वी बार RW की टीम पहुँची क्लिक करें जाने पूरी खबर
एनपीएल क्रिकेट सीजन -10
धनबाद : RW ने ईदगाह स्ट्राइकर को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की RW एनपीएल में सबसे अधिक 7वी बार सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी टॉस हार कर पहले गेंदबाजी करने उतरी RW की टीम अपने गेंदबाजों के अच्छी गेंदबाजी के दम पर RW ने ईदगाह स्ट्राइकर को 82 रन पर ही रोक दिया अरशद गोपू ने 2 विकेट लिए वही RW के कप्तान अब्दुल रहीम ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 10 रन देकर 1 विकेट लिया ईदगाह स्ट्राइकर की और से राहुल लाला ने 30 रन की पारी खेली और कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक पार नही कर पाया जवाबी पारी खेलने उतरी RW की टीम 5 विकेट खोकर 11.1 ओवर मैच को जीत लिया मिलर ने 25 रन और दानिश ने 21 रन की पारी खेली ईदगाह स्ट्राइकर की और से सैफ अली ने 3 विकेट लिया मैन ऑफ दी मैच RW के गोपू को दिया गया पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा भट्टा डेंजर बनाम RW के बीच खेला जाएगा वही मैच के पूर्व खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त जीनियस पब्लिक स्कूल के CMD सब्बीर आलम के हाथों से दिया गया
3,088 total views, 1 views today