एबीवीपी धनबाद कार्यकर्ताओं ने गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया।
धनबाद।2 अक्टूबर 2017 स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर धनबाद स्टेशन परिसर ,अम्बेडकर चौक एवं स्टेशन क्षेत्र राँगाटाँड़ के आस पास अ.भा.वि.प धनबाद महानगर के कार्यकर्ताओ द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमे मुख्य रूप से जीएन कॉलेज और पीके रॉय के छात्र शामिल थे।जिस कार्य को सह एसएफडी प्रमुख अमन अभिषेक के नेतृत्व में किया गया ।इस कार्यक्रम में भगीरथ दास. ऋषभ राज दुबे, चंदन राय, रवि रवानी, कुंदन कौशिक, पवन कुमार दास, अर्जुन कुमार दास, ऋषभ शर्मा, विजोय चटरजी , शेखर दास के संग दर्जनों परिषद कार्यकर्ता मौजूद थे।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
663 total views, 1 views today