एशिया कप अंडर 19 में चयनित खिलाड़ियों को धनबाद क्रिकेट संघ ने किया सम्मानित।

एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में चुने गए झारखंड के अनुकूल राय और विवेक आनंद तिवारी तथा असम के रियान पराग को मेजबान धनबाद क्रिकेट संघ ने सम्मानित किया। तीनों को डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजीव झा और संयुक्त सचिव बीएच खान ने बुके प्रदान किया। बाद में तीनों ने केक काटे और एक-दूसरे को खिलाया। बाल शंकर झा ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की तीनों का चयन धनबाद में खेलने के दौरान हुआ। इसके पहले भी सौरव गांगुली काे टीम इंडिया में चयन की सूचना धनबाद में ही मिली थी। महासचिव विनय कुमार सिंह ने कोच एसएस राव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी देखरेख में इन खिलाडियों का प्रदर्शन उंचाई पर पहुंचा है जिससे वे अाज इस मुकाम पर पहुंचे।

मैच रेफरी विष्णु वर्धन और अंपायर मदन गोपाल ने कहा कि हमलोग आज इन तीनों को बीसीसीआइ की ओर से बधाई दे रहे हैं। कुछ और भी अच्छे खिलाडी इस टूर्नामेंट में उभरकर सामने आए हैं जिनका भविष्य उज्जवल है। इनमें झारखंड के कप्तान अतुल सिंह सुरवार का नाम भी उन्होंने लिया। विष्णु वर्धन ने कहा कि एशिया कप के बाद जनवरी में अंडर-19 विश्व कप भी होना है। मुझे खुशी होगी कि अगर यह खिलाडी उसमें भी भारतीय टीम का प्रदर्शन करते नजर आएं। इस दौरान सुनील कुमार, झारखंड के कोच एसएस राव, धर्मेंद्र कुमार, द्वारिका तिवारी आदि उपस्थित थे।

631 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *