एसएसएलएनटी कॉलेज परिसर में असामाजिक तत्व करते हैं छात्राओं को परेशान।
धनबाद।महिला कॉलेज एसएसएलएनटी में इन दिनों छात्र नेता के रूप में असामाजिक तत्वों की सक्रियता जोर-शोर पर हैं।यह असामाजिक तत्व कॉलेज परिसर में छात्र नेता के रूप में घूमते रहते हैं।कभी छात्राओं के एडमिशन के बहाने से कॉलेज के अंदर घुसकर छात्राओं से छेड़खानी करते हैं।तो कभी बाहर ठेले पर खाने के बहाने बदसलूकी करते हैं।इन असामाजिक तत्वों से परेशानी इस कदर बढ़ गयी हैं कि हॉस्टल की लड़कियों को भी दिक्कतें होती हैं।ये लोग खिड़की खुली होने पर भद्दी कमेंट करते हैं।तो कभी कुछ अन्य हरकत कर परेशान करने का प्रयास करते है ।
एबीवीपी से प्रदेश कार्य समिति सदस्य निहारिका सिंह ने इस मुद्दे को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की।पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।निहारिका ने यह भी कहा कि जब सुमन गुप्ता धनबाद में सक्रिय थी।तो छात्राओं को इस तरह की कोई परेशानी नहीं होती थी।पर उनके यहाँ से चले जाने के बाद फिर से वही स्तिथि आ गयी हैं।निहारिका ने लिखित आवेदन देकर प्रशासन से यह माँग की कि इस समस्या का हल निकाला जाए और इस प्रकार के असामाजिक तत्वों का प्रवेश निषेध कर दिया जाना चाहिए।
-छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
2,708 total views, 6 views today
Gud warm media
Satta khan
Sartaj Khan gud work
Dhanbad ka no 1 NeWS portal
Thats gud niharika
Thanks midia nationaltodaylive.com