एसएसएलएनटी कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा का पर्स हुआ चोरी।
धनबाद ।एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में ली गई डिग्री सेमेस्टर थ्री एसईंसी की पुनर्परीक्षा के दौरान बीएसएस कॉलेज की एक छात्रा बबिता विश्वकर्मा का पर्स चोरी हो गया.
पीड़ित छात्रा का आरोप है की कॉलेज प्रबंधन से चोरी की शिकायत भी की गई पर प्रबंधन की और से इसपर कुछ खास ध्यान नहीं दिया.
बताया जा रहा है कि आज एसएसएलएनटी के अलावे पीके रॉय कॉलेज में डिग्री सेमेस्टर थ्री एसईंसी की पुनर्परीक्षा ली जा रही थी. भारी संख्या में परीक्षार्थी पहुचे थे.
बबिता ने बताया कि परीक्षा के दौरान पर्स कमरे के बाहर ही रख दिया था. परीक्षा देकर बाहर आई तो पर्स गायब था. पर्स में छात्रा के इंटर , सेमेस्टर थ्री तक के ओरिजनल कागज के अलावे दो मोबाइल फ़ोन भी थे जो चोरी हो गए.
यह परीक्षा 11 तारीख तक चलेगी ऐसे में जहा परीक्षार्थियो को सावधानी बरतने की आवश्यक्ता है तो वही ऐसी घटनाओं की पुनर्विर्ति रोकने की दिशा में भी पहल करनी चाहिए.
1,900 total views, 2 views today