एसएसपी ने बढ़ते अपराध पर जताई चिंता, अंकुश लगाने के दिये निर्देश
धनबाद के पुलिस लाइन में मंगलवार 20 दिसंबर को क्राइम मीटिंग हुई. मीटिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने पुलिस अफसरों के साथ अपराध व कार्रवाई की समीक्षा की.
उन्होंने शहर समेत पूरे जिले में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई. साथ ही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश भी दिये. वरीय पुलिस अधीक्षक ने अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण करे. सभी थानेदार अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती की व्यवस्था को मजबूत बनाएं. बैठक में ग्रामीण एसपी रेश्मा रमेशन, डीएसपी सहित सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे
10,162 total views, 2 views today