एसडीओ संग वार्ता में की गयी माँग, विधालयों पर होनी चाहिए कानूनी कार्रवाई।

धनबाद, नेशनल टुडे लाइव।झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह परमार के नेतृत्व में मंच के पदाधिकारी सदस्य व अभिभावकों ने धनबाद एसडीओ से मिलकर उनके कार्यालय में वार्ता की।वार्ता में निजी विद्यालयों द्वारा बनाई गई कमिटी और लिए गए निर्णयों व जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना को लेकर चर्चा की गई।जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा बार बार निर्देश दिए जाने के बावजूद इसकी अवहेलना की जाती रही हैं।जिसका सूचना मौखिक एवं लिखित दोनों रूपों में दी जा चुकी हैं।एसडीओ से यह माँग की गई हैं कि कमिटी के अध्यक्ष, जिला शिक्षा अधीक्षक सह नॉडल पदाधिकारी आरटीई कोषांग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जब तक सभी स्कूलों व उनके दस्तावेजों की पूर्ण जाँच नहीं हो जाती हैं।तब तक सभी स्कूलों की फीस सत्र 2016-17 के अनुसार ही मान्य होनी चाहिए।

उसके साथ ही वसूली की गई बढ़े शुल्क को वापस की जायें तथा 3 महीनों के भीतर आपसी सांमजस स्थापित होनी चाहिए।उन्होंने यह भी माँग की कि जिन 56 विद्यालयों द्वारा जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना की गई हैं उनके खिलाफ एसडीओ अपने न्यायालय में मुकदमा चलायें।क्योंकि,उन्होंने आदेश की अवहेलना कर प्रशासन को एक चुनौती दी।जिसें एसडीओ को बहुत ही गंभीरता से लेनी चाहिए।जब प्रशासन के आदेश को ही इस तरह से नहीं माना जायेगा।तो,फिर कल को आम जनता भी प्रशासन की अवहेलना कर सकती हैं।फिर समाज में विधि व्यवस्था की क्या स्तिथि होगी?इसका अंदाजा लगाया जा सकतस हैं।इस मौके पर नीतू चंद्र रावल,मो. मोइन रज़ा,बिमलेश तिवारी,पंकज कुमार,शंकर तिवारी,के. के. घोषाल,यदु राम प्रवक्ता,अरुण कुमार सिंह,प्रदीप शर्मा एवं अन्य अभिभावक उपस्तिथ थे।

1,113 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *