कचड़े में आग लगने से पुराना बजार जलने से बचा।

धनबाद।पुराना बाजार में कचरे में आग लगने की वजह से इलाके की बिजली दो घंटे तक गुल रही। दरअसल ट्रांसफॉर्मर के नीचे लोग कचरा फेंकते थे, कुछ दिनों से कचरा नहीं उठाया जा रहा था। नाराज लोगों ने कचरे में ही आग लगा दी, जिससे बिजली गुल हो गई।
रविवार को पुराना बाजार अग्रसेन भवन के सामने आरएपी-डीआरपी योजना के तहत नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था। ट्रांसफॉर्मर के नीचे लगा केबल के समीप कचरा फेंका हुआ था। किसी ने इसमें आग लगा दी। यह आग धीरे-धीरे केबल को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पुराना बाजार क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद बिजली बहाल की गई। केबल तार की मरम्मत कर उसे टेप से बांधा गया।

धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।

575 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *