कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी माँगने के मामले में गोपी का खास किया गया गिरफ्तार।

धनबाद।वासेपुर के गोपी खान का करीबी बाबू रिजवी पुराना बाजार के कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख रुपए रंगदारी मांग रहा था। बैंकमोड़ पुलिस ने बुधवार को बाबू रिजवी को आरामोड़ से दबोचा। उससे बैंकमोड़ थाने में पूछताछ हो रही है।


बताया जा रहा है कि 10-15 दिन पूर्व बाबू रिजवी और पुटकी के एक लड़के ने मिल कर पुराना बाजार पंचशील कॉम्पलेक्स के कपड़ा दुकान ‘जोगन के मालिक रोआब से फोन पर पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी थी। रोआब और उसके भाई रिजवान उर्फ जीवा ने मामले की शिकायत बैंकमोड़ थाने में की। टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस के निर्देश पर रोआब और जीवा बाबू रिजवी से फोन पर बातचीत करते रहे। पुलिस के निर्देशन में रंगदारी मांगने वालों को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनी। योजना के मुताबिक रोआब और जीवा तीन लाख रुपए रंगदारी देने के लिए तैयार हो गए। तीन दिन पहले श्रीराम प्लाजा में रंगदारी की रकम देने की बात तय हुई। लेकिन रोआब 8-10 लड़कों के साथ श्रीराम प्लाजा पहुंचा, इसलिए बाबू रिजवी को कुछ शक हुआ और वह वहां से निकल गया। बाबू ने रोआब को अकेले रकम लेकर आने की बात कही और उसे बुधवार को वासेपुर बुलाया। बैंकमोड़ पुलिस पहले से मुस्तैद थी। जैसे ही बाबू सामने आया पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस पता लगा रही है कि किसके कहने पर बाबू ने रंगदारी मांगी थी। यह रंगदारी का ही मामला है या फिर इसके पीछे कोई और बात है।रंगदारी मामले में जेल जा चुका है ।पुलिस बाबू रिजवी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि वह रंगदारी व फायरिंग मामले में जेल भी जा चुका है। हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हाल में वासेपुर में हुए बम कांड में भी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि इस कांड में भी उसकी संलिप्तता हो सकती है।

955 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *