कल से आरएसपी कॉलेज झरिया में हो जाएगा बन्द,नए भवन में होगा स्थानांतरित।
झरिया,धनबाद।आरएसपी कॉलेज झरिया 7 सितंबर से बंद बन्द होने वाला हैं। कक्षा व ऑफिस दोनों ही पूरी तरह से ठप हो जाएगी। विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने आदेश जारी किया हैं कि इसका संचालन चिन्हित भवन में किया जायें। विवि के रिजनल सेंटर निदेशक डॉ नरेश कुमार अंबष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा कि झरिया में जमीन धसने की काफी घटनाये हो रही हैं और यह पहले भी सूचित किया जा चुका हैं कि यह क्षेत्र अग्नि प्रभावित क्षेत्र हैं।कोई भी घटना कभी भी घटित हो सकती हैं।इसी सुरक्षा के साथ आरएसपी कॉलेज को पूर्व स्थान से हटाकर निर्धारित नए भवन में संचालित किया जाएगा।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
1,296 total views, 2 views today