कल्याण केंद्र सिन्दरी में विरोध दिवस के रूप में विचार गोष्ठी व आक्रोश रैली
सिन्दरी।शहीद खुदीराम बोस की 109वी शहादत दिवस पर सीटू से सम्बद्ध ठेका मजदूर यूनियन सिन्दरी, भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) सिन्दरी एवं अखिल भारतीय किसान सभा सिन्दरी के संयुक्त तत्वावधान में कल्याण केन्द्र सिन्दरी में साम्राज्यवादी विरोधी दिवस के रूप में विचार गोष्ठी व आक्रोश रैली आयोजित की गई ।
विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि शहीद खुदीराम बोस, देश के स्वाधीनता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए हँसते-हँसते फांसी पर झूल गए थे । जिस मूल्यों के प्रति शहीदों ने फांसी दी, आज का शासक वर्ग का चरित्र उसे भूलाकर देश में भ्रष्टाचार, भयंकर महंगाई, भयानक बेरोजगारी, भय और आतंक का माहौल कायम करने में भूमिका अदा कर रहे हैं ।
देश के किसान लगातार कर्ज में डूब कर तथा भुखमरी के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं ।
झारखण्ड में खनिज सम्पदा से भरपूर के बावजूद इस राज्य के नौजवान बेरोजगारी की दशा में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं, जहाँ वह हिंसा का शिकार हो रहे हैं ।
देश का शासक वर्ग अमेरिकन साम्राज्यवाद के सामने समर्पणकारी नीति को अपनाकर देश को आर्थिक गुलामी की ओर ढकेल रही है, यदि छात्र, नौजवान, किसान और मेहनतकश एकजुट होकर विरोध नही करेंगे तो आने वाला समय बहुत कठिन होगा ।
विचार गोष्ठी के बाद सिन्दरी शहर में बेरोजगारी के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गयी, जो पूरे सिन्दरी बाजार का भ्रमण करते हुए एफ सी आइ सिन्दरी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन के साथ समाप्त हुई ।
हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के नाम दो सूत्री मांग पत्र सौंपा गया ।
मांगो में कारखाना बंदी के बाद हटाये गये ठेका मजदूरों को काम में प्राथमिकता और सिन्दरी में रहने वाले बेरोजगारों को रोजगार मिलना चाहिए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता काली सेन गुप्ता ने की तथा समारोह को भारत की जनवादी नौजवान सभा (डी वाई एफ आई) के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर, जिलाध्यक्ष गौतम प्रसाद, जिलासचिव संतोष चौधरी, सीपीएम के नेता संतोष महतो, शिव कुमार सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के नेता सुबल मल्लिक, श्यामा पद मंडल, सुर्य कुमार सिंह, भक्तु राय, आनंद मंडल, अशोक दास, मन्नू गिरी, मो शमीम, रमेश मंडल, जितेंद्र निषाद, सुखलाल हेम्ब्रम, राम प्रसाद मंडल, राम लायक राम आदि ने सम्बोधित किया और आक्रोश रैली का नेतृत्व किया ।
825 total views, 2 views today