काँग्रेस नेता वैभव सिन्हा की मुश्किल बड़ी लड़की के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS:
धनबाद : कांग्रेस के नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा तथा उनके अंगरक्षक राहुल दूबे, विकास दूबे तथा रेस्त्रां के एक कर्मी नसीम के खिलाफ धनबाद थाने की पुलिस ने शुक्रवार को एक और प्राथमिकी दर्ज की है। यह प्राथमिकी डिगवाडीह जेलगोड़ा की एक युवती की लिखित शिकायत पर दर्ज हुई है। युवती ने आवेदन में बैभव सिन्हा समेत उपरोक्त आरोपितों पर मारपीट, छेड़खानी, छिनतई तथा 20 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने लिखित शिकायत में पुलिस को बताया है कि 16 अगस्त 2018 को दोपहर साढ़े 12 बजे अपने दोस्त मो. सोएब के साथ बुलेट गाड़ी से टेस्ट ऑफ एशिया खाना खाने गए थे। सोएब हाथ-मुंह धोने वाशरूम गए थे। इसी बीच वहां का वेटर नसीम मेन्यू कार्ड लेकर केबिन में आ गया। मुझे अकेला देखकर गंदी-गंदी बातें व हरकतें करने लगा और मुझसे मेरा नंबर मांगने लगा। इसी बीच सोएब आ गए और उसकी हरकतों को देखकर डांटने लगे। वेटर नसीम सोएब के साथ धक्का मुक्की करने लगा जिससे सोएब गिर गए और उनकी गर्दन में चोट आ गई। तब तक रेस्त्रां का मालिक बैभव सिन्हा हल्ला सुनकर वहां आ गया। बैभव सिन्हा व उनके दो अंगरक्षक राहुल दूबे व विकास दूबे हमलोगों को पकड़कर अपने चैंबर में ले गए और मारपीट करने लगे। मेरे गिड़गिड़ाने पर बैभव सिन्हा ने पिस्टल का भय दिखाकर एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर सारा दस्तावेज रख लिया और बोला कि 20 हजार रुपये लेकर आओ तभी जाने देंगे। बहुत गिड़गिड़ाने पर बोला कि पैसा लेकर आओ तभी बुलेट यहां से ले जाने देंगे। किसी तरह वह दोनों वहां से अपनी जान बचाकर भागे। पीड़िता ने पुलिस से उपरोक्त आरोपितों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। धनबाद थाना की पुलिस ने पीड़िता के बयान पर बैभव सिन्हा उनके दोनों अंगरक्षक व रेस्त्रां कर्मी नसीम के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, रंगदारी तथा छिनतई का मामला दर्ज किया है।

धनबाद का NO 1 news पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव।

1,276 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *