कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की हुई मौत बम विस्फोट में क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
बिग ब्रेकिंग न्यूज:कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष शंकर यादव की बम विस्फोट में मौत, निजी गार्ड समते चालक भी जख्मी।
कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकर यादव की विस्फोट में मौत। चंदवारा थाना अंतर्गत ढाब थाम स्थित उनके माइंस एरिया में स्कॉर्पियो सहित विस्फोट में मौत की सूचना मिल रही है। पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पहुंच रही है। 3 माह पूर्व भी इसी जगह पर शंकर यादव पर गोली मारकर किया गया था जानलेवा हमला। इस घटना में वह लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद किसी तरह मौत के मुंह से निकले थे। इलाके में सनसनी फैल गई।
नेशनल टुडे लाइव। सच के साथ सच की बात।
1,248 total views, 4 views today