कांग्रेस नेता रशीद रजा अंसारी ने किसान विरोधी 3 काले कानूनों के खिलाफ अपने परिवार के साथ एक दिवसीय धरना पर बैठे
NTL NEWS,
धनबाद :किसान विरोधी तीन काले कानूनों के खिलाफ अपने परिवार के साथ वर्चुअल एक दिवसीय धारण दीया। समस्त देश में कांग्रेस, झामुमो और देश की 12 मुख्य पार्टियां इस कानून के खिलाफ किसानों का साथ दे रही है।
ये भी पढ़े———-
हमे रोटी देने वाले किसान के पेट पर लात मारकर यह केंद्र की मोदी सरकार देश में पूंजीवादियो को बढ़ावा दे रही है ।
कानून की खामियां :
1. MSP का कानून में कही उल्लेख नहीं होना ।
2. सरकारी मंडियो का अस्तित्व अप्रत्यक्ष तौर पर समाप्त होगा और निजी पूंजीपतियों की हुकूमत चलेगी ।
3. पूंजीवादियो से व्यापारिक विवाद की स्थिति में किसान को न्यायालय में मजबूत पक्ष रखने की छूट नही । (अमीर व्यापारी महंगे से महंगा वकील कर किसान से भिड़ सकता है पर गरीब किसान वकील पर खर्च कहा से करेगा ?)
4. धीरे धीरे कर किसानों को अपनी जमीन पर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर बंधुआ मजदूरी की ओर ले जाना जो कानून सालो पहले इंदिरा गांधी जी ने स्वयं खत्म कर जमींदारो की बंधुआ मजदूरी से किसानों को मुक्ति दिलाई थी, मोदी जी फिर से किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने पर तुले है ।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
3,427 total views, 1 views today