कांग्रेस नेता संतोष सिंह ग्रमीणों की समस्या को लेकर बैठे एक दिवसीय उपवास पर क्लिक करें जाने पूरी खबर

NTL NEWS

हर खबर आप तक

धनबाद: बीसीसीएल एरीया 9 विकास भवन के समक्ष फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह समर्थको ने बीसीसीएल ,डीजीएमएस और डेको आउटसोर्सिंग राजापुर के द्वारा रजवार बस्ती के ग्रामीण रैयतो को नौकरी, पुनर्वास और मुआवजा दिए बिना उजाड़ने की साजिश के खिलाफ एव राजापुर मे सड़क के किनारे ओबी डंपिंग कर मौत का पहाड बनाने मे डीजीएमएस के गाइडलाइंस का अनदेखी करने वाले अधिकारियो पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम में बैठे फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के संस्थापक अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी सदस्य संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व मे अनशन पर बैठ कर विरोध दर्ज कराया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य संतोष कुमार सिंह ने कहा झरिया के अग्नि प्रभावित व भू धसान क्षेत्रो मे रहनेवाले लोग दहशत के साये मे रात दिन जीने को मजबूर है भूधसान क्षेत्र झरिया के दोबारी कोलियरी रजवार बस्‍ती के ग्रामीणों से मिल कर उनकी दर्द को महसूस किया, कि वह किस तरह से रह रहे हैं, श्री सिंह ने कहा रजवार बस्ती के ग्रामीण अब अकेले नही हैं यहां के लोग सीने पर पत्थर रख कर पुरे परिवार के साथ दरार व गैस रिसाव वाले घरों मे रहने को मजबूर है,

प्रभावित बंद परियोजना से सटे बस्ती के लगभग एक दर्जन घरों में दरार हो गए। कई जगहों पर हल्के गैस का भी रिसाव होने लगा। इससे लोगों में भय का माहौल है। घरों में दरार पड़ने की घटना के बाद भी कोल अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते है, इससे लोगों में प्रबंधन व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। श्री सिंह ने कहा कि उक्त बस्ती के स्थानीय प्रभावित ग्रामीण भी इस उपवास मे बैठे है जेआरडीए की ओर से सर्वे के बाद भी पुनर्वास की व्यवस्था की नहीं की जा रही है, बीसीसीएल प्रबंधन और डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी यहां के लोगों को डरा धमका कर हटाने का प्रयास कर रही है, यहां की लड़ाई तो हम तेज करेंगे, लोगों का साथ लेकर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे, जरूरत पड़ी तो प्रबंधन पर जनहित मे मुकदमा करने से पीछे नहीं हटेंगे, ग्रामीणों हक दिलाने को लेकर जल्द है बीसीसीएल प्रबंधन एवं डेको आउटसोर्सिंग के खिलाफ के खिलाफ 15 अक्टूबर 20 को कोयला भवन धनबाद का घेराव करेगे। श्री सिंह ने कहा आउटसोर्सिंग के मालिक दिन दहाड़े राजापुर परियोजना से कोयला चोरी करवा रहे हैं बीसीसीएल के अधिकारी भी उसको सहयोग कर रहे हैं।

धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिला मिडिया प्रभारी उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यहाँ के लोग जान जोखिम में डालकर यहां रहने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर बीसीसीएल की ओर से पूर्व में ही क्षेत्र को असुरक्षित घोषित कर लोगो को बिना पुनर्वास और जमीन के बदले नौकरी दिए बिना बारूद की ब्लास्टिंग का भय दिखाकर भगाना चाहती है। उन्होने कहा
बस्ती में कई लोग रैयत होने का भी दावा कर रहे हैं, बीसीसीएल प्रबंधन राजबार बस्ती में सिर्फ 7 दिन रह कर देखें कि यहां के लोग किस तरह से जान जोखिम में डाल कर रहे रहें हैं, उपवास कार्यक्रम मे महाप्रबंधक बीसीसीएल एरीया 9 के प्रतिनिधित्व के तौर पर राजापुर के पर्सनल मैनेजर श्री विनित कुमार सिन्हा पहुंच कर उपवास मे शामिल AICC के सदस्य संतोष कुमार सिंह से आग्रह कर आश्वासन दिया कि महाप्रबंधक बीसीसीएल सोमेन मित्रा छुट्टी पर गए है उनके आने के बाद फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के समर्थको से वार्ता करेगे। तत्पश्चात उन्होने जुस पिलाकर अनशन तोडवाया मौके पर पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, देविड सिंह, बंमभोली सिंह, सुरज वर्मा, मेघु यादव, देवेन्द्र कुमार, चंदन सिंह, दीपक वर्मा, अमित वर्मा, संतोष रजवार, कुणाल रजवार सोभा देवी, तारा प्रसाद रजवार, राजेश रजवार, कृष्ण रजवार, अवध रजवार, गोविंद रजवार, विश्व नाथ रजवार, डबली वर्मा, शशी साव, श्याम कुमार साव, दिपू साव, गौतम पासवान कुन्दन पासवान कृष्ण मास्टर अमित कुमार बंटी दास, गोपाल धारी, राजेश निषाद भोला निषाद, मनोज यादव चंदन सिंह, विनय वर्मा छोटू अंसारी,टनटन सिंह, बबलू सिंह, रोहन वर्मा सुनिल सिंह, संतोष रजवार, बिजली देवी, भारती देवी, कल्याणी देवी, विजय सिंह, विकास सिन्हा, धीरज रवानी, महादेव बाउरी, दुलाल मोदक, सहीत सैकड़ो लोग शामिल थे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

1,365 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *