किया नाम रौशन धनबाद की बेटी उपासना यादव धनबाद का ऑनलाइन प्रतियोगिता के टॉप 8 में जगह बनाई क्लिक करें जाने पूरी खबर
धनबाद : झारखण्ड ऑनलाइन मिस झारखण्ड प्रतियोगिता में धनबाद की बेटी उपासना यादव टॉप 8 में पहुँची में आप को बता दु की कोरोना काल को देखते हुए ये प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित किया जा है, इस प्रतियोगिता में पूरे झारखण्ड की लड़कियों ने हिस्सा लिया था कुल 20 लड़कियों ने हिस्सा लिया उसमे टॉप 8 में चुनी गई धनबाद की बेटों उपासना यादव इस शो का ग्रांड फिनाले झारखण्ड के दुमका जिले में होगा टॉप 4 पर आने वाली युवतियों को मिलेगा केस इनाम 10 हजार नकद ईनाम दिया जाएगा इस शो एक ही मकशद झारखण्ड की लड़कियों को आगे लाना है इस प्रतियोगिता का आयोजन रेडमी ग्रुप कर रहा है। उपासना यादव धनबाद के सिंदरी की रहने वाली टॉप 8 में आने से उपासना यादव को लोग सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे वही NTL न्यूज़ से दूरभाष के जरिए बात चीत के दौरान उन्होंने कहाँ की आज के दौर में मॉडलिंग छेत्र केरियर बनाना बहुत कठिन हो गई में यहाँ तक पहुँची मेरे पेरेंट्स के सपोर्ट से आप के चैनल के माध्यम से में इतना कहना चाहूंगी अगर मेरेंट्स का सपोर्ट है तब ही मॉडलिंग लाइन में लड़कियां आगे बढ़ेगी वरना वो विफल हो जाएगी में आयोजको का भी सुक्रिया अदा कर रही जिन्होंने इतना अच्छा पेलटफॉर्म लड़कियों को लिए लाया।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
4,105 total views, 1 views today