कूड़ेदान होते हुए भी लापरवाही की वजह से सड़क पर फैली होती हैं गंदगी।

धनबाद।शहर की सड़कों पर गंदगी का फैला होना सिर्फ और सिर्फ नगर निगम की लापरवाही हैं।तो कही न कही लोगों की गलती हैं।सड़क किनारे नगर निगम द्वारा डस्टबिन रखवाए गए हैं।पर इसके बावजूद गंदगी सड़कों पर फैली मिलती हैं।न लोगों ने जागरूकता दिखाई और न ही नगर निगम को इसकी कोई चिंता हैं।जोड़ा फाटक रोड में शक्ति नर्सिंग होम के सामने ही सुलभ शौचालय एवं स्नानागार हैं।इसी के समीप एक कूड़ेदान सड़क के किनारे रखवाया गया हैं।पर,फिर भी गंदगी सड़कों पर बिखरी मिलती हैं।लोग आते जाते रहते हैं।पर,इसमें निगम और जनता दोनों की ही लापरवाही है।

अगर लोग गन्दगी को कूड़ेदान में फेंकते तो ऐसा नहीं होता और कूड़ेदान के भरते ही निगम उसे साफ करवा देता तो इस प्रकार की कोई समस्या होती ही नहीं।कुछ ऐसा ही नजारा शास्त्रीनगर के समीप भी देखने को मिला।इंडसइंड बैंक और पेट्रोलपंप के पास ही सड़क के किनारे हमेशा गंदगी फैली मिलती हैं।आस पास घनी आबादी में लोगों का आवागमन होता हैं।पर न ही नगर निगम ने इसकी चिंता की और लोगों की गलती तो होती हैं।कोई भी कचड़ा हो उसे हमेशा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए।साथ ही जैसे ही कूड़ेदान में कचड़ा भर जाता हो।तो उसे तुरंत निगम द्वारा साफ किया जाना चाहिए।स्वच्छता अभियान में निगम और जनता दोनों के तालमेल से ही आस-पास को स्वच्छ रखना सम्भव हैं।
रिपोर्टर:-सरताज खान
★फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव

1,480 total views, 3 views today

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *