कृति आजाद झा को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने कही बड़ी बात क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV

 

धनबाद:  लोकसभा चुनाव2019 को में झारखण्ड राज्य में गठबंधन है तो एक तरफ भाजपा और आजसू है भाजपा ने अपने झारखण्ड लोकसभा चुनाव के 14 सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है तो गठबंधन में काँग्रेस ने अभीतक किसी शीट पर अपना प्रत्याशी नही उतारा है । जिसमे धनबाद लोक सभा काँग्रेस के खाते में इसी को लेकर धनबाद के लिए कृति आजाद झा का नाम सामने आ रहा है । जिसमे अभी तक कोई औपचारिक घोषणा अभी तक हुआ ही नही कृति आजाद का विरोध अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने चालू कर दिया । आज धनबाद में अल्पसंख्यक समुदाय नेता हातिम अंसारी ने प्रेस वार्ता कर बताया  कि हम लोग को 14 सीट में एक भी जगह से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो की सीट नही दिया गया तो भाजपा और काँग्रेस में अन्तर कहा है।  काँग्रेस का कहना है कि हम लोग मुश्लिम को देखते है । आज अगर मुस्लिम को मानते तो 14 में एक भी सीट से कोई मुस्लिम उम्मीदवार जरूर मिलता ।रही बात धनबाद की तो धनबाद से कृति आजाद झा को हम लोग यहाँ धनबाद से सपोट नही करेंगे ।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

1,189 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *