केजीएफ ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म को पछाड़ आगे निकला, क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON: 7909029958
खबर बॉलीवुड
मुंबई। शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो के कलेक्शन में भले ही बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन गिरावट आई हो लेकिन उनके साथ रिलीज़ हुई कन्नड़ फिल्म केजीएफ- चैप्टर 1 के हिंदी वर्जन की कमाई में दूसरे दिन उछाल आया है।प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यश स्टारर इस कन्नड़ को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी 21 दिसंबर को रिलीज़ किया गया। हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन यानि शनिवार को तीन करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। केजीएफ यानि कोलार गोल्ड फील्ड ने हिंदी में दो करोड़ 10 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी यानि फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में 42.86 प्रतिशत का उछाल आया है जबकि शाहरुख़ की ज़ीरो में करीब साढ़े 9 प्रतिशत की गिरावट।केजीएफ की दो दिनों की कमाई (हिंदी वर्जन) 5 करोड़ 10 लाख रुपए हो गई है और रविवार को फिल्म को अच्छे कलेक्शन मिलने की उम्मीद है। पहले दिन 24 करोड़ 50 लाख का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करने वाली इस फिल्म को अब तक दुनिया भर से 38 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। इसमें कर्नाटक से 25 करोड़, तमिलनाडु सर्किट से तीन करोड़ और ओवरसीज़ से एक करोड़ 60 लाख रूपये शामिल है।हिंदी के अलावा बाकी भाषाओँ की 2460 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म को पूरा करने में 1000 दिन लगे हैं। क्योंकि ये फिल्म दो भागों में बनाई गई है। इसका दूसरा चैप्टर अगले साल रिलीज़ होगा। फिल्म में यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन और अच्युथ राव ने भी काम किया है। फिल्म की कहानी रॉकी नाम के एक युवक की है। उसका बचपन मुंबई की सड़कों पर बीता है लेकिन जवानी में वो कोलार के सोने की खानों में पहुंचता है और यही एक नई कहानी शुरू होती है। फिल्म में यश का किरदार अभिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन की छवि को ध्यान में रख कर गढ़ा गया है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
753 total views, 5 views today