कॉलेज की मनमानी नही चलेगी होगा आंदोलन क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS:राँची यूनिवर्सिटी में लापरवाही के कारण बीटेक के छात्रो का हो रहा है, भविष्य खराब।बीटेक के फाइनल ईयर के छात्र राँची यूनिवर्सिटी का चक्कर पे चक्कर लगा रहे है।फाइनल ईयर का रिजल्ट 01/9/2018 को आ गया है लेकिन छात्रो को न मार्कसिट और न ही प्रोविजिनल सटिर्फिकेट मिला है और दुख की बात ये है कि छात्रों से सॉफ्टवेयर खराब होने का बात कहा जाता है। लेकिन इसको ठीक कराने का जिममेवारी न तो छात्रों का है और ना ही कौलेज प्रबंधन की।वही 2017 बैच का 1st सेमेस्टर का एग्जाम 04/04/2018 से 18/04/2018 को खत्तम हुआ था उसका रिजल्ट 5 महीने से नही आया है।और 3rd सेमेस्टर का एग्जाम 08/05/2018 से 18/05/2018 को खत्तम हुआ उसका भी रिजल्ट 4 महीने से नही आया है ।
इस की जिम्मेवारी किस की है ?..
ऐसा ही हाल रहा तो कॉलेज छात्र का जिंदगी खराब हो जायेगा।
अगर राँची यूनिवर्सिटी इस मुद्दे पर ध्यान नही देंगी तो केरियर बर्बाद हो जायेगा । छात्र नेता अभिषेक बनेर्जी ने कहा की जल्दी से जल्दी अगर ध्यान नही दिया गया तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
813 total views, 1 views today