कोलफील्ड गुजराती समाज की नई कार्यकारिणी का गठन

NTL NEWS

हर खबर आप तक

धनबाद। कोलफील्ड गुजराती समाज के सत्र 2022-24 की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज भवन में अध्यक्ष यमेश त्रिवेदी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में किया गया।
नई कार्यकारिणी में शैलेन वोरा चेयरमैन, कमल संघवी वाइस चेयरमैन, महेश बजानिया एवं परेश चौहान संरक्षक, परेश ठक्कर, रीटाबेन चावड़ा, भरत दोशी, नितीन भट्ट, हितेश संघवी व दीपेश याज्ञनिक उपाध्यक्ष, किरीट चौहान सचिव, किरण चावड़ा, हिमांशु जोशी, जयेश मेहता, पंकज मपारा, रश्मि भट्ट व सोना रावल सह सचिव, पीयूष वेगड़ कोषाध्यक्ष, योगेश जोशी संयुक्त कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किए गए।
जबकि सलाहकार पद के लिए अनिल ओझा, अशोक संघवी, दीपक रावल, दिनेश सोनेटा, दीपेश चंचनी, गोपाल ठक्कर, हरीश जोशी, कमल त्रिवेदी, महेंद्र चौहान, नरेश चावड़ा, प्रवीण चौहान, राजेंद्र चावड़ा को मनोनीत किया गया। वहीं शैलेश रावल व प्रतिक पोपट मीडिया प्रभारी व विपुल ठक्कर सोशल मीडिया प्रभारी के लिए मनोनित किए गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष यमेश त्रिवेदी ने कहा कि नए सत्र में समाज के उत्थान के लिए सभी के सहयोग से काम करेंगे। अगले साल समाज के रजत जयंती वर्ष को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वरोजगार पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

समारोह को महेश बजानिया, परेश चौहान, किशोर परमार, भावेश ठक्कर, दीपक उदानी, राजेश माटलिया, पीयूष वेगड़ ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 94% मार्क्स लाने के लिए कनिष्का निरंजन चोटालिया, दसवीं की परीक्षा में 98% के लिए दिव्या शाह व हरशील सेठ, 96% अंक के लिए विश्वा शाह, 94% के लिए आर्ची ठक्कर, 93% के लिए वनशीखा शाह, नील संघवी, विधि धनानी व नव्या राठौर तथा 91% के लिए हिरल सुखाड़िया को मोमेंटो एवं गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में हरीश जोशी, अशोक संघवी, महेंद्र चौहान, राजेन्द्र चावड़ा, फरसु चावड़ा, अनिल ओझा, जयेश चावड़ा, किरण चावड़ा, प्रीति त्रिवेदी, उर्वशी ठक्कर, रश्मि भट्ट, कुमुदिनी ठक्कर, समिता परमार, प्रिया ओझा, निशा अंबानी, सोनल अंबानी, मनिषा चावड़ा, योगेश जोशी, दिनेश सोनेटा, विरेश दोशी, भरत दोशी, भुजंगी पंड्या, देवेश बोल, चेतन मपारा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

28,016 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *