क्या कलयुग है बेटे ने माँ की हत्या कर दी क्लिक करें और जाने पूरी खबर

NTL NEWS

CRIME NEWS UPDATE

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित मोहनपुर में मलवा देवी की हत्या उसके बेटे, बहू एवं पोतों ने पीटकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मुफस्सिल पुलिस मोहनपुर पहुंची और तहकीकात में जुट गई। महिला की पीटकर हत्या करने के बाद आरोपित घर से फरार हो गए।

मृतका के पुत्र अरुण पंडित ने बताया कि उसके बड़े भाई नकुल पंडित, उसकी पत्नी उषा देवी व दोनों बेटे मनीष पंडित एवं बिट्टू कुमार ने मामूली बात पर मां की हत्या कर दी। मां घर के बगल से जाने वाली रास्ते पर जूठन, गंदगी व कचरा फेंकने के लिए दो दिनों से मना कर रही थी, लेकिन वे लोग नहीं सुन रहे थे। बुधवार की सुबह कचड़ा व गंदगी फेंकने के लिए मां ने मना किया तो वे लोग आग बबूला हो गए और हमला कर दिया। वैसे घर बंटवारा को लेकर पूर्व में भी विवाद हुआ था। घर का बंटवारा तीनों भाइयों के बीच किया गया था। सामने का हिस्सा बड़े भाई नकुल को दिया गया था। छोटा भाई जयदेव को पीछे की ओर हिस्सा दिया गया था। मां छोटे भाई के साथ रहती थी। उसके घर आनेजाने के लिए गली छोड़ा गया था। इसी गली में बड़े भाई के घर से कूड़ा कचरा से लेकर जूठन वगैरह फेंका जाता था। सार्वजनिक गली में कूड़ा फेंकने से मना करने को लेकर विवाद हुआ।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

875 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *