क्रिकेट जगत में मचा तहलका क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
खबर खेल जगत से
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मो० अमीर ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा से क्रिकेट जगत में तहलका मच गया। में आप को बता दु की मो० आमिर पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाज में गिनती आता है। अचानक टेस्ट से सन्यास की घोषणा से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम वाकर यूनुस और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हैरान हो गए। वही आमिर ने कहा 2023 वर्ल्डकप की तैयारी के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ।
मो० आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट में 119 विकेट लिए। उनका बेस्ट है 44/6 विकेट 6 बार चार विकेट 4 बार पाँच विकेट लिए है। टेस्ट में डेब्यू 2009 में श्रीलंका के खिलाफ किए थे महज 17 साल की उम्र में
वनडे और T 20 खेलते हैं रहेंगे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
934 total views, 2 views today