क्षेत्र था भीड़ भाड़ वाला फिर भी संसार परिवार की टीम ने मरम्मत कर डाला।
(धनबाद)।आम जनता सड़कों की खराब हालत से परेशान हैं।खास कर लोगों को गड्ढ़ों की समस्या हैं।जिस पर ध्यान जनप्रतिनिधि को नहीं हैं।ऐसे में एक सामाजिक संगठन संसार परिवार ने इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया।संस्था के सदस्यों ने स्टीलगेट रोड में कई बहुत ही बडे़ बडे़ गड्ढे की मरम्मत की।चूँकि,दुर्गा पूजा के अवसर पर घूमने आऐ लोगों को ज़्यादा दिक्कत होती हैं।पर किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।इसी सोच के साथ संसार परिवार की टीम ने काम किया।
इसलिए संसार परिवार के सदस्यों ने बच्चों और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए,यह बहुत ही कठिन कदम उठाया।क्योंकि स्टीलगेट का क्षेत्र भीड़ भाड़ वाला हैं।वहाँ रोड की मरम्मत करना कठींन काम है। पर लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए संसार परिवार के सदस्यों ने यह कठींन काम किया।
संसार परिवार के उन सभी सदस्यों का धन्यवाद जो लोग इस काम को करने मे आपना सहयोग दिए।इस सराहनीय काम के दौरान ब्रजेश शर्मा, हीरा लाल महतो , अम्रित मंडल , बंटी , उमेश सिंह , अरबिंद सिंह , अमरेश सिंह , राजेश सिंहा विशेष रूप से मोजूद थे।
1,877 total views, 2 views today