गदर फिल्म की अभिनेत्री अमीषा पटेल पहुंची रांची जानें क्या हैं पूरा मामला
रांची – बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने चेक बाउंस केस में आज शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया.
कोर्ट ने उन्हें दोबारा 21 जून को कोर्ट के समक्ष सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया है. अमीषा पटेल के खिलाफ कोर्ट ने दो बार वारंट जारी किया था.
पहला वारंट 6 अप्रैल 2023 को और दूसरा वारंट 20 अप्रैल 2023 को जारी किया था.
बता दें कि यह मामला वर्ष 2017 का है. हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह की अमीषा पटेल से मुलाकात हुई और उन्हें फिल्मों में पैसे लगाने को ऑफर मिला.
आरोपों के मुताबिक, उन्होंने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर किये. अजय कुमार सिंह लवली वल्र्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं.
फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं होने के बाद अजय कुमार सिंह ने निचली अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया. इसमें कहा गया है कि अमीषा पटेल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है.
फिल्म नहीं बनने पर उन्होंने अमीषा पटेल से पैसे की मांग की थी. तब अभिनेत्री ने उन्हें चेक दिया था, जो बाउंस हो गया था.
7,177 total views, 2 views today