गरीबों का मशीहा बना ये युवा नेता लोगों की समस्या को लेकर पंहुचा ADM कार्यालय क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद:कोयलांचल में इन दिनों राशन कार्ड, जन वितरण प्रणाली एवं उज्ज्वला योजना में हो रही दिक्कतों को भाजपा नेता अभिषेक सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ADM सप्लाई संदीप कुमार दाेराइबुरू से मिला,प्रतिनिधिमंडल ने ADM का ध्यान इन दिनों गरीब असहाय लोगों के नया राशनकार्ड बनने में हो रही दिक्कतों की तरफ आकर्षित किया,अभिषेक सिंह ने कहा कि क्षेत्र की बहुत सी गरीब लोग राशनकार्ड से वंचित है जिन्हें इसकी जरूरत है ऐसे लोगों को चिन्हित कर इसका लाभ दिलवाया जाए,ADM ने कहा कि हम जल्द से ऐसे लोगों को चिन्हित कर योजना का लाभ देंगे,प्रतिनिधिमंडल ने जन वितरण प्रणाली में हो रही गड़बड़ी का भी मुद्दा ADM के संज्ञान में देते हुए कहा कि बहुत से सरकारी दुकानदार अपनी मनमर्जी के मुताबिक दुकान खोलते है और सही से उनका संचालक नही करते है जिसपर ADM ने कहा कि हम जरूरी निर्देश जारी कर रहे हैं जिससे ऐसे दुकानदार पर नकेल कसने के कार्य होगा,प्रतिनिधिमंडल ने उज्ज्वला योजना में हो रही देरी का विषय ADM के सामने रखा जिसपर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी का निर्देश के अनुसार हम तेजी से इस योजना से सभी को जोड़ रहे हैं,प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता जितेंद्र प्रसाद,आकिब खान,दीपक बाउरी,नौशाद खान,भोला सिंह,मनोज यादव आदि लोग थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
4,281 total views, 1 views today