गलिम्स इंडिया कंसर्ट कार्यकर्म स्थगित अब होगा 23 जुलाई को क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:गलीम्स इंडिया द्वारा आयोजित कंसर्ट 10 जुलाई को टाउन हॉल में को होने वाली थी परन्तु ग्लीम्स इंडिया के ऑनर और प्रोड्यूसर कि अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण इसे 23 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है । गलीमस इंडिया ने पहली दफा किसी बॉलीवुड सोंग को मुंबई से ना लॉन्च करके झारखंड के धनबाद से करने कि कोशिश कि है ये धनबाद के लिए भी गर्व कि बात है और इस गाने के सिंगर है बॉलीवुड के मशहूर सेलेब्रिटी शाहिद मालया जी और साथ ही इस गाने आप पहली दफा पूजा गुलशन को सुनेंगे साथ ही इसमें धनबाद की मशहूर अदाकारा अनीता मजूमदार और मुंबई के ऋषिकेश ने मुख्य भूमिका निभाई है। उम्मीद कि जा रही है दो दिन में नए डेट और वेन्यू डिक्लेयर कर दी जाएगी कंसर्ट पास ऑनलाइन ऑफलाइन अविलब्ल है । इस बैठक में ग्लीमस इंडिया के संगीत निर्देशक राशिद खान , अनीता मजूमदार, और मन्नत मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,278 total views, 3 views today