गुंडा तत्व के लोग आउटसोर्सिंग को अपने बाप का जागीर समझने लगे उन्हें मार भगाने का काम करेंगे इंटक नेता AR साहेब मौके पर जामताड़ा के विधायक ने कही ये बात क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद :आसिफ रजा साहब राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक जिला अध्यक्ष धनबाद* के अध्यक्षता में स्थानीय मजदूर को नियोजन के तौर पर बेरोजगार रखा जा रहा है. इससे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और गुंडा तत्व के लोग जो आउटसोर्सिंग को अपने बाप का जागीर समझने लगे हैं.उन्हें मार भगाने का काम करेंगे मुख्य अतिथि के तौर पर *जामताड़ा के भावी विधायक इरफान अंसारी* जी मौजूद थे और उन्होंने कहा आप लोग अपने आंदोलन को जारी रखो. हम आप लोगों के आंदोलन को *मुख्यमंत्री* तक पहुंचाने का हमारा काम रहेगा जहां भी हमारा सहयोग चाहिए .आप लोग के साथ हम हैं और आप लोग की लड़ाई हमारी लड़ाई होगी.साथ में मौजूद *राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक* जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू अंसारी, जिला सचिव अरमान मलिक ,जिला सह सचिव अनिल गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष संजीत नोनिया, ,इंटक नेता भगवान दास ,संतराम ,अशोक पासवान, पूनम, विक्की ,विधान, सद्दाम, सोनू, राहुल चौहान, वसीम ,गणेश ,महेश, जितेश, रॉकी ,गोल्डन ,रिंकू, सबीर, अमान, नेहाल ,अयाज ,आदिल आदि लोग उपस्थित थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,980 total views, 1 views today