गुलजारबाग में पानी की समस्या को देख हाजी साहब के नेतृत्व धनबाद सांसद से मिले वासेपुर के लोग क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद:वार्ड संख्या-14 के अंतर्गत वासेपुर के गुलज़ारबाग मोहल्ले में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल की वर्षों पुरानी मांग को लेकर आज वासेपुर का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह से मिला और अपना आवेदन पत्र सौंप कर समस्या के शीघ्र निदान के लिये आग्रह किया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने पी.एच.ई.डी के कार्यपालक अभियंता एवं धनबाद उपायुक्त को पत्र लिख कर जिला अनाबध्द योजना से गुलज़ारबाग मोहल्ले में जलापूर्ति के लिये पाइप लाइन बिछवाने का निर्देश दिया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समाजसेवी हाजी ज़मीर आरिफ ने किया जिसमे मुख्य रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलू फरीदी, मुख्तार खान, सद्दाम हुसैन, सैफ अली खान, अली आज़म, शाबिर शेख, अफरोज़ आलम, मेराज खान, सईद खान उपस्थित थे।
नेतृत्वकर्ता हाजी ज़मीर आरिफ ने बताया की पानी जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित गुलज़ारबाग वासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है विशेष रूप से बच्चों एवं महिलाओं को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है जो मजबूरन दूर दराज़ से पानी ढो कर लाने को विवश हैं। गर्मी के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है और चारों तरफ त्राहि त्राहि मच जाता है जबकि इस विषय पर कई बार संबंधित विभाग को आवेदन भी दिये गए हैं किंतु आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई केवल आश्वाशन ही प्राप्त हुआ है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
12,634 total views, 1 views today